पुरोहित: हे स्वर्गिक पिता, सब: तूने मनुष्यों को इतना प्यार किया / कि अपने एकलौते पुत्र को / क्रूस पर उनका मुक्तिदाता / एवं पवित्र परम संस्कार में / उनका भोजन बनाया।
2.
बाद में, कैथलिक चर्च ने इच्छा के द्वारा बपतिस्मा की पहचान की, जिसके द्वारा उन लोगों को सुरक्षित समझा जाता था, जो बपतिस्मा की तैयारी कर रहे हों, लेकिन वास्तव में इस परम संस्कार को पूर्ण कर पाने से पूर्व ही जिनकी मृत्यु हो जाए.
3.
बाद में, कैथलिक चर्च ने इच्छा के द्वारा बपतिस्मा की पहचान की, जिसके द्वारा उन लोगों को सुरक्षित समझा जाता था, जो बपतिस्मा की तैयारी कर रहे हों, लेकिन वास्तव में इस परम संस्कार को पूर्ण कर पाने से पूर्व ही जिनकी मृत्यु हो जाए.
4.
इस पवित्र परम संस्कार के प्रति / प्रेम से पे्ररित / एवं यह संस्कार प्राप्त करने के लिए / अति उत्सुक / बालक येसु की संत तेरेसा की प्रार्थनाओं द्वारा / हम तुझसे अनुनय विनय करते हैं / कि इस पवित्र संस्कार को / अकसर ग्रहण करने की कृपा / हमें प्रदान कर।